सूरजपुर

पीडि़त परिवार को 20 लाख और नौकरी की मांग, युवक कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन
30-May-2025 5:55 PM
पीडि़त परिवार को 20 लाख और नौकरी की मांग, युवक कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

समाधान शिविर में करंट से हुई थी टेंट कर्मी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 30 मई। सुशासन तिहार अंतर्गत ग्राम दर्रीपारा में बीते दिनों आयोजित समाधान शिविर  के दौरान टेंट कर्मी की करंट से मौत मामले में युवक कांग्रेस भैयाथान के द्वारा स्थानीय चौक में सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी करते हुए पीडि़त परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार संजय राठौर को शुक्रवार को सौंपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि 26 मई को ग्राम दर्रीपारा में सुशासन तिहार में घटित घटना में एक बहुत बड़ी विपदा हो गई।  जिला प्रशासन एक सप्ताह के भीतर पीडि़त परिवार को 20 लाख रु. की वित्तीय सहायता और परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी की व्यवस्था नहीं करता है तो कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस के द्वारा जिला स्तरीय एसडीएम कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य अखिलेश प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, नूर आलम, संतोष सारथी, आशीष प्रताप सिंह, राहुल सिंह, शांतनु सिंह, विनय पावेल, कृष्णमुरारी साहू ,अभय जायसवाल, प्रभाकर सिंह,विनय पावले सहित काफी संख्या में कांग्रेस व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट