सूरजपुर

बरसों से जमे अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
27-May-2025 10:20 AM
बरसों से जमे अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 26 मई। सूरजपुर जिले में प्रशासन ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए भैयाथान मार्ग स्थित बसदेई चौक पर वर्षों से जमे अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला दिया।

सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में प्रशासन ने तीन जेसीबी मशीनों की मदद से 21 से अधिक अतिक्रमणों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई होते ही पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। दुकानदार और स्थानीय निवासी अपना सामान समेटते हुए नजर आए, जबकि कई परिवारों की आंखों में बेघर होने का दर्द साफ झलक रहा था।

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक,बसदेई चौक पर सार्वजनिक सडक़ मद की जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए एक महीने पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था। बावजूद इसके अधिकांश अतिक्रमणकारियों ने इसे नजरअंदाज किया। अंतिम चेतावनी के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके चलते प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा।

कार्रवाई के दौरान एसडीएम सूरजपुर, तहसीलदार और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौजूद रही। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। तीन जेसीबी मशीनों की गडग़ड़ाहट के बीच करीब आधा दर्जन दुकानों और कई घरों को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार और स्थानीय निवासी फूट-फूटकर रोते नजर आए। एक दुकानदार ने कहा, यही दुकान हमारी रोजी-रोटी थी, अब क्या करेंगे?, वहीं एक अन्य महिला ने बताया, हमने बरसों से यहां घर बनाया था, अब सडक़ पर आ गए हैं।

प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही थी। जाम की समस्या आम हो गई थी, जिसे देखते हुए यह कदम उठाना आवश्यक हो गया। प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया कि बसदेई चौक की कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में सूरजपुर जिले के अन्य हिस्सों में भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।


अन्य पोस्ट