सूरजपुर

रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान
25-May-2025 6:32 PM
रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर चलाया स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 मई
। भाजपा मंडल भैयाथान अंतर्गत ग्राम केवरा स्थित सती माता व शिव मंदिर परिसर में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित इस स्वच्छता कार्यक्रम में मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र की सफाई की गई, जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैली।
मंडल अध्यक्ष सुनील साहू ने इस पुनीत कार्य में भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, रानी अहिल्याबाई होल्कर जी भारतीय संस्कृति और लोकसेवा की प्रतीक हैं। उनकी स्मृति में स्वच्छता जैसे कार्यों को करना न केवल उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है, बल्कि समाज में स्वच्छता के महत्व को भी दर्शाता है। हम सभी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर जनसेवा में जुटना चाहिए।
 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष  राजू प्रताप सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू,मंडल महामंत्री शांतनु गोयल व  सत्यवती दुबे, सीताराम कुशवाहा, रामदेव कुशवाहा, अभय गुप्ता,अखंड प्रताप सिंह, रूपेंद्र कुशवाहा,अनुज कुशवाहा, धर्मजीत कुशवाहा और खेल साय राजवाड़े सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट