सूरजपुर

10वीं-12वीं के विद्यार्थियों ने दिखाया दमखम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 25 मई। सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, भैयाथान ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में प्रेरणा गुप्ता ने 87.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं समीक्षा सिंह ने 70.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय तथा प्रत्यक्षा लाल ने 69.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं में प्रियांशु गुप्ता ने 91.8 प्रतिशत के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया। संध्या देवांगन ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा स्वाति यादव ने 69.2 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं विद्यालय के प्राचार्य ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व को दिया। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यालय भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छुएगा।
विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों में इस सफलता को लेकर खुशी की लहर है।