सूरजपुर
मिनी ट्रक को टक्कर मार खंभा उखाड़ते डिवाइडर में जा घुसा ट्रक
24-May-2025 8:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 24 मई। सूरजपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड पर आज सुबह एक बड़ा सडक़ हादसा होते-होते टल गया। रायगढ़ की ओर जा रही एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पहले सडक़ किनारे खड़ी मिनी ट्रक को टक्कर मार दी, फिर बेकाबू होकर बिजली के खंभे को उखाड़ते हुए सीधा डिवाइडर में जा घुसा। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के वक्त ट्रक को ड्राइवर नहीं, बल्कि खलासी चला रहा था।
शुरुआती जांच में पता चला है कि कोरिया से रायगढ़ की ओर जा रही इस ट्रक में माल लोड था और ड्राइवर ने ट्रक चलाने की जिम्मेदारी अपने खलासी को दे दी थी।
हादसे में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं सडक़ किनारे खड़ी मिनी ट्रक को भी नुकसान पहुंचा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे