सूरजपुर

रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर ग्रामीण की कर दी हत्या
23-May-2025 11:00 PM
रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर ग्रामीण की कर दी हत्या

लोगों ने मचाया हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,23 मई। बलरामपुर जिला के बाद सूरजपुर जिला में भी रेत माफियाओं द्वारा एक ग्रामीण को ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया।

जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिला के नमदगिरी गांव के खेत में एक ग्रामीण की लाश मिली है,ग्रामीण के शरीर पर ट्रैक्टर के पहियों के निशान मिले हैं।आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या की गई होगी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

शुक्रवार की सुबह ग्राम नमदगिरी के ग्रामीणों ने गांव के ही खेत में एक ग्रामीण की वाहन से कुचली हुई लाश देखी।उसकी पहचान ढोला राम 55 वर्ष के रूप में हुई है। ग्रामीण ने  ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगा जमकर हंगामा किया। पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दी है।पुलिस ने लाश को  पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद आगे कार्रवाई करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट