सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 25 मार्च। पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली, सूरजपुर द्वारा शनिवार को बी. एड. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एकल नृत्य, एकल गान, ग्रुप नृत्य, ग्रुप गान, डूईट नृत्य, डूईट गान का आयोजन महाविद्यालय द्वारा निर्धारित ग्रुपों के अनुसार किया गया। सभी प्रशिक्षार्थियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा के अनुसार कार्यक्रम में भाग लिया।
निर्णयाक मण्डल के रूप में निशा सरकार,अर्चना टोप्पो, फिलीमिना वैभव (शिक्षिका) द्वारा प्रशिक्षार्थियों का मूल्याकंन किया गया। एकल नृत्य में धनश्री गुप्ता प्रथम, आंकाक्षा सिंह चौहान द्वितीय एवं अंकित यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
एकल गीत में अभिजीत टोप्पो ने प्रथम, धीरज राज पटेल ने द्वितीय एवं अखिलेश कुजूर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल गीत में आंकाक्षा एवं प्रियंका ने प्रथम स्थान, रवि शंकर एवं शशांक ने द्वितीय स्थान एवं दिक्षा एवं सौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में संदीप एण्ड ग्रुप ने प्रथम स्थान, दिक्षा एण्ड ग्रुप ने द्वितीय स्थान एवं धनश्री एण्ड ग्रुप में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी एवं सभी सहा. प्राध्यापक जयमाला सिंह, उपेन्द्र कु रवि, संतोष कुमार रानाडे, कंचन सिंह, अरूण कुमार दुबे, प्रियांशु यादव, अपराजिता कैवत्र्य, निषा गुप्ता, सुनीता राज उपस्थित रहे।


