सूरजपुर

खबर का असर: डेढ़ साल से सूखा पड़ा सोलर पंप सुधरा, ग्रामीणों को राहत
18-Mar-2025 9:44 PM
खबर का असर: डेढ़ साल से सूखा पड़ा सोलर पंप सुधरा, ग्रामीणों को राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 18 मार्च। ग्राम पंचायत खजूरी में डेढ़ साल से खराब पड़े सोलर पंप की मरम्मत आखिरकार हो गई। ‘छत्तीसगढ़’में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया, और अब ग्रामीणों को राहत मिली है।

समाचार प्रकाशित होते ही जागा प्रशासन

ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी चुप थे। लेकिन जब मीडिया ने इस मुद्दे को उठाया, तो कलेक्टर ने क्रेडा विभाग को फटकार लगाई। इसके बाद, जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम मीरझा ने तत्काल सोलर पंप सुधारने के निर्देश दिए।

5 घंटे में समस्या हल

प्रशासन की सख्ती के बाद तकनीकी टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 घंटे की मेहनत में सोलर पंप और मशीनों को दुरुस्त किया। पानी की आपूर्ति शुरू होते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई।

ग्रामीणों का सवाल- पहले क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

पानी मिलने से राहत जरूर मिली, लेकिन ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि अगर मीडिया ने खबर नहीं छापी होती, तो क्या प्रशासन अब भी चुप बैठा रहता?


अन्य पोस्ट