सूरजपुर

अनियमितता, विधायक की कड़ी फटकार, उच्चस्तरीय जांच के निर्देश
23-Oct-2024 9:39 PM
अनियमितता, विधायक की कड़ी फटकार, उच्चस्तरीय जांच के निर्देश

सडक़ निर्माण की गुणवत्ता पर उठे थे सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 23 अक्टूबर। प्रतापपुर से चंदौरा तक 11 करोड़ 50 लाख की लागत से बन रही 7 किलोमीटर लंबी सडक़ के निर्माण में अनियमितताओं के चलते क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ा रुख अपनाया। यह सडक़ ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना थी, लेकिन भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद विधायक ने निरीक्षण किया।

आज दोपहर 12 बजे विधायक ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर सडक़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सडक़ का बेस सही नहीं था, बड़े-बड़े गिट्टी मिट्टी के साथ डाले गए थे, और मानक के विपरीत 20 मिमी का गिट्टी मिक्स किया गया था। विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और ठेकेदारों को जमकर फटकार लगाई और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में कमी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जाए और निर्माण सामग्री की लैब टेस्टिंग अनिवार्य की जाए।

विधायक ने कहा कि जनता की शिकायतों और उनके निरीक्षण के बाद उच्च स्तर पर जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भुगतान केवल गुणवत्ता जांच के बाद किया जाएगा। अनियमितता मिलने पर ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विधायक ने यह भी कहा कि वे मुख्यमंत्री, पीडब्ल्यूडी मंत्री और उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगी ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।

स्थानीय ग्रामीणों में निर्माण कार्य को लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने भी सडक़ की गुणवत्ता की जांच की मांग की है और कहा कि केवल एक महीने में सडक़ का निर्माण पूर्ण करना उचित नहीं है।पीडब्ल्यूडी के एसडीओ और इंजीनियर ने मामले की कड़ी जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि लैब टेस्टिंग के बाद ही भुगतान किया जाएगा और हर स्थान पर थिकनेस और नीचे के बेस की जांच की जाएगी।

इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, मुकेश तायल, हरी गुप्ता, गुलाब मोहन तिवारी, अवधेश पांडे, और अन्य स्थानीय लोग तथा मीडिया के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट