सूरजपुर

गोंगपा ने की प्रतापपुर-वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग
04-Sep-2024 8:32 PM
गोंगपा ने की प्रतापपुर-वाड्रफनगर को मिलाकर जिला बनाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,4 सितंबर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सूरजपुर के जिला महासचिव चन्द्रदीप कोर्चो ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील करते हुए कहा कि प्रतापपुर-वाड्रफनगर तहसील को मिलाकर नया जिला बनाने की मांग को जल्द पूरा करें, ताकि क्षेत्र की विकास में अहम भूमिका होगी।
 वाड्रफनगर-प्रतापपुर तहसील आदिवासी बहुल आबादी है वहीँ स्थानीय लोग लम्बे समय से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। मुख्य 02 तहसीलों को मिलाकर प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र बनाया गया है विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगभग 200 सौ ग्राम पंचायत, 03 नगर पंचायत, 10 पुलिस थाना, 04 उप तहसील संचालित है विकास खण्ड 02 है एवं कई अन्य विभाग के कार्यलय हैं।

प्रतापपुर- वाड्रफनगर के लोग किसी काम को जिला मुख्यालय पर करने जो हैं तो 100 किलोमीटर से अधिक दूरी पड़ती है। आम जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार प्रतापपुर-वाड्रफनगर को मिलाकर एक नया जिला बनाने की मांग को पूरी करें प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनता आपकी आभारी रहेंगे।


अन्य पोस्ट