सूरजपुर
डायवर्सन रोड बहा, प्रतापपुर जाने वाली मुख्य सडक़ बंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 9 अगस्त। रात से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से जहां सभी नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं ओकरा जाने वाले मार्ग पर पडऩे वाली गेउर नदी में पुल से कई फीट ऊपर पानी बहने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा।
नदी नालों के उफान को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हो गई और उफान वाले नदी-नालों के पास राजपुर एसडीएम सहित तहसीलदार और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुँचकर मोर्चा सम्हाला। मूसलाधार बारिश से बगाड़ी सिंगचौरा के बीच पडऩे वाले पुल पर भी करीब दो से तीन फुट पानी ऊपर से जा रहा था, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
क्षेत्र में रात से ही रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी था, सुबह होते होते बारिश ने अपना रौद्र रूप ले लिया और कुछ ही घंटों की मूसलाधार बारिश से सभी नदी-नाले उफान पर आ गए। एनएच 343 मुख्य मार्ग में पडऩे वाली गेउर व गागर नदी भी उफान पर आ गए। हालांकि नदी का पानी पुल के ऊपर जाने से कुछ ही फीट नीचे रह गया, वहीं ओकरा जाने वाली मार्ग पर पडऩे वाली नदी उफान पर है।
नदी का पानी पुल से करीब 5 से 6 फीट ऊपर बहने लगा। पुल पर बाढ़ की जानकारी लगते ही राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर तहसीलदार यशवंत कुमार थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह तत्काल एवं अन्य पुलिस बल मौके पर पहुँचे और नदी के किनारे घेराबंदी कर लोगों को आने-जाने से रोक दिया।
वहीं कुछ घंटों की मूसलाधार बारिश से प्रतापपुर जाने वाली मुख्य मार्ग भी बाधित हो गया। नवकी के पास बन रहे पुल के पास आवागमन के लिए बनाए गए डायवर्सन रोड पूरी तरह से बह गया।
डायवर्सन सडक़ के बह जाने से प्रतापपुर जाने वाली मुख्य सडक़ पूरी तरह से बंद हो गया। जानकारी लगते ही राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को तत्काल सडक़ की मरम्मत करने के निर्देश दिए, जिसके बाद जेसीबी की मदद से कटाव वाले सडक़ पर गिट्टी डालने का कार्य प्रारंभ किया गया।
क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण एनएच 343 मुख्य मार्ग की स्थिति भी खस्ताहाल हो गई है। जल भराव के कारण सडक़ में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे भारी वाहन सहित चार पहिये वाहन एवं मोटरसाइकिल सवारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे में पानी भरे होने के कारण वाहन चालक गड्ढे का अंदाजा नहीं लगा पाते और दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।


