सूरजपुर
लखनपुर, 9 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सडक़ से ग्राम पंचायत बंधा जोडऩे वाली मुख्यमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत निर्माण कराया गया था, जो बदहाल है। स्कूल पढऩे वाले छोटे-छोटे बच्चों का आवागमन इसी सडक़ के माध्यम से होती है।
गड्ढों में बारिश का पानी भरे होने से कई बार बच्चे गिर जाते हैं, दुर्घटना इस सडक़ में होना आम बात हो गई है लेकिन जनप्रतिनिधि इस सडक़ की सुध नहीं ले रहे हैं।
लाखों रुपए की लागत से बनी इस मुख्यमंत्री सडक़ योजना समय से पहले जर्जर और खराबर हो चुकी है। इसी सडक़ से छोटी बड़ी वाहन पैदल लोगों का आना जाना काफी संख्या में होती है। दो पंचायत को जोड़ती हुई राष्ट्रीय राजमार्ग से अंबिकापुर बिलासपुर रोड में मिलती है।
कई बार स्थानीय लोगों ग्राम वासियों के द्वारा सडक़ की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत किए गए, इसके बावजूद भी कोई भी सडक़ सुधार पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे ग्रामवासी काफी आक्रोशित हंै।


