सूरजपुर

पेड़ गिरा, कुन्नी पटकुरा मार्ग कई घंटे रहा बाधित
09-Aug-2024 10:19 PM
 पेड़ गिरा, कुन्नी पटकुरा मार्ग कई घंटे रहा बाधित

बाल-बाल बचा ग्रामीण परिवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,9 अगस्त। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखण्ड में शुक्रवार की सुबह तेज आंधी तूफान और बारिश के बीच कुन्नि पटकुरा मुख्य मार्ग स्थित छप्पर नाका में विशालकाय आम पेड़ सडक़ और ग्रामीण के घर में गिरने से मार्ग पर आवागमन कई घंटे तक बाधित रहा,तो वहीं ग्रामीण परिवार बाल बाल बचा।

आम पेड़ गिरने से ग्रामीण बितुल मिंज का घर क्षतिग्रस्त हो गया और हजारों रुपए का क्षति हुई है। ग्रामीण बैतूल मिंस शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

 विशालकाय आम पेड़ गिरने से कई घंटे मार्ग बाधित रहा और आने जाने वाले राजगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से विशाल का पेड़ को मार्ग से हटाए जाने की मांग की गई है।

ग्रामीणों के द्वारा पेड़ के कुछ टहनियों को काटकर आवागमन बहाल किया गया।


अन्य पोस्ट