सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 9 अगस्त। पालक बालक के बीच संवाद स्थापित कर छात्र छात्राओं के शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों के प्रगति के सन्दर्भ में चर्चा करने के उद्देश्य से संकुल स्तरीय पालक शिक्षक संवाद मेगा सम्मेलन आयोजित किया गया।
भटगांव के दोनों संकुलों के लगभग 200 से अधिक पालक उपस्थित रहे। इस मेगा सम्मेलन में विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों, अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, प्रदेश भाजपा मंत्री परमेश्वरी राजवाड़े, भाजपा जिला मंत्री एवं एसएमडीसी अध्यक्ष अशोक सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता,पी आर तोमर प्राचार्य, पी खलको प्राचार्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर राजवाड़े, प्रदेश मंत्री श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े, मानिकचंद गुप्ता, प्राचार्य पी आर तोमर, आशीष बाजपेई एसएमडीसी अध्यक्ष कन्या स्कूल ने सम्बोधित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन एसएमडीसी अध्यक्ष बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव अशोक सिंह ने दिया। मंत्री प्रतिनिधि के समक्ष दोनों हायर सेकेंडरी स्कूलों के महत्वपूर्ण समस्याओं को रखते हुए उन समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक एवं सहानुभूति पूर्वक विचार कर त्वरित निदान हेतु आग्रह किया।
मंत्री प्रतिनिधि श्री राजवाड़े ने उपस्थित पालकों एवं शिक्षकों से आपस में बेहतर संवाद करके अपने पाल्यों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने एवं शिक्षकों से परस्पर बेहतर सम्बन्ध रखकर सतत मूल्यांकन करने का आग्रह किया।


