सूरजपुर

शा.आर एन एम कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह
08-Aug-2024 3:50 PM
शा.आर एन एम कॉलेज में दीक्षारंभ समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 8 अगस्त। नगर पंचायत भटगांव स्थित शासकीय राज महंत नयन दास महिलांग महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार शुक्ला द्वारा महाविद्यालय के विभिन्न फेकल्टी और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ दिनेश लाल जांगड़े शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने कहा कि आप सभी अच्छे से अध्ययन कर संस्कारवान बने और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आई एस, आई पी एस बन कर  अपने मां बाप,गुरुजन और राज्य का नाम रोशन करें।

विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष रेवती चंद्रा ने  कहा कि आप सभी अपने शिक्षक से जितना हो सके ज्ञान अर्जित करें। पत्रकार रामदुलार साहू जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ ने कहा कि आप सभी स्कूली शिक्षा से निकल कर महाविद्यालय में पहुंच गए हैं और आप सभी जीवन के नए दहलीज पर है देश के भविष्य है अत: आप सभी अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर  सामाजिक,  आर्थिक   राजनीतिक क्षेत्र में नया कीर्ति मान स्थापित करें,  और अपने देश का नाम रोशन करें।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा एवम पार्षद लक्ष्मी साहू,  जिला महामंत्री महिला मोर्चा एवं पार्षद नवीन वैष्णव, जिला सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ रामदुलार साहू, जिला महामंत्री भाजयुमो धीरज दीक्षित , पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष सुरेश रघु, रेशमा सोनवानी,  रविंद्र सिंह बनाफर, सुरेश कुमार केशरवाणी ,देवेंद्र खूंटे, राम कृपाल पटेल   जिला महामंत्री अल्प संख्यक मोहमद नसीर , सेवा निवृत प्राचार्य पुनीराम कुर्रे , जितेंद्र नेताम , विक्रम कुर्रे , कला कर्ष, महाविद्यालय परिवार से प्राचार्य संतोष कुमार शुक्ला, सहायक ग्रेड दो सुरेंद्र यादव , क्लेश्वर सिंह , एवम प्राध्यापक गण, एवम  प्रथम , द्वितीय , तृतीय वर्ष के छात्र छात्राएं उपस्थित  थे कार्यक्रम का संचालन डॉ गिरीश शंकर वैष्णव ग्रंथ पाल द्वारा किया गया ।


अन्य पोस्ट