सूरजपुर

वार्डों में शिविर से हो रहा समस्याओं का निवारण
04-Aug-2024 7:37 PM
वार्डों में शिविर से हो रहा समस्याओं का निवारण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 4 अगस्त। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 6 एवं 7 में भी जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से वार्डवासियों के राशन कार्ड पेंशन प्रकरण विद्युत व्यवस्था पेयजल समस्या वार्डों में साफ सफाई समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का भी फॉर्म भराया जा रहा है।

शिविर में स्वास्थ्य संबंधित शारीरिक जांच मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कराया जाने के उपरांत दवा वितरण भी कराई जा रही है। जन समस्या निवारण शिविर में योजनाओं से संबंधित विभागों का भी  शिविर लगाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया जा सके।

शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों में से साफ सफाई,पेयजल, स्ट्रीट लाइट जैसी समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कराया गया एवं निर्माण कार्य से संबंधित आवेदनों का प्रस्ताव बनाकर शासन को उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जावेगा।

जन समस्या निवारण शिविर में नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव,पार्षद वार्ड 7 रवि शंकर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील कुमार तिवारी, नोडल अधिकारी  तरंग मित्तल,सहायक नोडल अधिकारी अरविंद यादव,सहायक नोडल अधिकारी  रंदीप दास,परवेज खान, अरविंद सोनी,अब्दुल हैदर,शशि शर्मा,आकाश सिन्हा,परमेश्वर दास, रितेश सिंह,विशाल दास उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट