सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 3 अगस्त। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार नगर पचायत भटगांव क्षेत्रान्तर्गत जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय नागरिकों की समस्याएं जैसे-नल कनेशन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण,स्ट्रीट लाईट, नालियों की साफ-सफाई, नलों की लीकेज, कचरे की सफाई ,नालियों की मरम्मत आदि जैसे मूलभूत समस्याओं का निराकरण मौके ही किया जा रहा है। शिविर में करदाताओं से कर एवं यूजर चार्ज की वसूली भी की जा रही है।
शिविर में 42 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 7 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया गया। उक्त शिविर में क्षेत्रीय कार्यालय अम्बिकापुर के अधिकारियों के द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। आज के शिविर मेें 7 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, तहसील कार्यालय के कर्मचारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं पुष्पा खलखो नगर पंचायत भटगांव उप-अभियंता भटगांव नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता नितिष कुमार गुप्ता, लेखापाल प्रषांत कुमार आचार्य, कैशियर अजय कुमार, सहा.ग्रेड-03 दिलीप कुमार एवं निकाय के कर्मचारी शिविर में उपस्थित रहे।


