सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 2 अगस्त। मानसून आने के बाद सूरजपुर जिले में लंबे समय तक बारिश नहीं हुई, जून के बाद जुलाई का भी पूरा महीना सूखा ही बीत गया था। नदियों, बांधों में भी पानी नहीं बचने से भूजल स्तर तेजी से नीचे गिरने लगा था, ऐसे में किसान काफी निराश हो गए थे, लेकिन बीते सोमवार से उतर छत्तीसगढ़ में बादल मेहरबान हो गए, जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, खेतों में लबालब पानी भर गया है।
सूरजपुर जिला पूरी तरह से खेती किसानी का जिला है, इसलिए लगभग पूरा जिला ही दो फसली है। 90 फीसदी से ज्यादा किसान धान की फसल लेते हैं, धान की फसल के लिए भरपूर पानी की जरूरत पड़ती है।
इस बार जिस तरह से बारिश हुई है, उसे देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि धान की पैदावार अच्छी होगी। कृषि विभाग भी अच्छी बारिश से खुश है और जिले के धान के रकबे से अच्छा उत्पादन होने का अनुमान लगा रही है और इस बारिश को जिले के कृषि के लिए और पूरी अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत बताया है।


