सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 2 अगस्त। महान गायक मोहम्मद रफी की याद में हर साल की तरह इस साल भी फ्रेंड्स क्लब के द्वारा एक शाम रफी के नाम का आयोजन साधु राम सेवा कुंज में किया गया,जिसमें उनके द्वारा गाय गाना को गाकर उन्हें याद किया गया।
फ्रेंड्स क्लब के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जि़ले के गायकों के साथ मध्यप्रदेश से भी सिंगर शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जिले के एसपी एम आर आहिरे व डीएफओ पंकज कमल के साथ क्लब के सदस्यों ने सरस्वती मां और रफी के चित्र पर माल्यार्पण के दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, वहीं रफी के गीतों को गाकर कलाकारों ने समा बांध दिया।
जिले के डीएफओ पंकज कुमार ने अपने ही अंदाज में रफी जी को याद किया साथ में डीएसपी रामश्रृंगार यादव और जय नाथ केराम के गीतों ने एक अलग ही समा बांध दिया।
देर रात तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में जहां वीनस आर्केस्ट्रा चिरमिरी के कलाकारों द्वारा मधुर धुन से समा बांधा, वहीं छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की ख्याति प्राप्त गायिकाओं सिमरन कौर कोरबा प्रीति रजक शहडोल श्रेया राठौर इंदौर आरती व ज्योति कोतमा चंद प्रजापति सूरजपुर ने युगल गानों में अपने मधुर आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया। इनके साथ जिले के स्थानीय कलाकारों ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को बांधे रखा।
जय नाथ सिंह केराम राम श्रृंगार यादव अकरम खान मनजीत अरमान अनिल और दीपक पाल के सात साथ शहर की बालिकाओं मधुर , भाव्या ने भी अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राहुल अग्रवाल रामकृष्ण ओझा जयनाथ सिंह केराम राम श्रृंगार यादव रज्जाक अहमद अकरम अनिल सोनी इश्तियाक अहमद नौशाद दिलशान समीर सुफियान की प्रमुख भूमिका रही
शहर वासियों को एक शानदार संगीत भारी शाम की सौगात दिए जाने के लिए फ्रेंड्स क्लब सूरजपुर को काफी सराहना मिली। इस दौरान शहर वासी मंत्र मुग्ध रहे।


