सूरजपुर

गाड़ी आगे नहीं गया तो हैंडपंप के पास की करा दिया नया बोर
28-Jul-2024 10:34 PM
गाड़ी आगे नहीं गया तो हैंडपंप  के पास की करा दिया नया बोर

एक परिवार के लिए 2 ट्यूबवेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर/रामानुजनगर, 28 जुलाई। रामानुजनगर मुख्यालय में कहीं ग्रामीण पानी पीने के लिए तरस रहे हैं, वहीं ग्राम पंचायत मदनपुर में जिस स्थान पर हैंडपंप पहले से मौजूद है, वहीं 5 मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा नया ट्यूबवेल खनन करवा दिया गया है।

विदित हो कि लगभग एक सप्ताह पहले जिला पंचायत सूरजपुर के द्वारा ग्राम पंचायत मदनपुर में ट्यूबवेल खनन की स्वीकृत हुई थी, जिसे सरपंच द्वारा भूईहारीपारा सोहन के घर के सामने खनन करवा दिया गया। जबकि वहां पर 5 मीटर की दूरी पर पहले से ही हैंडपंप मौजूद है,जिसमें पर्याप्त पानी है।

आरोप है कि  ग्रामीणों दूसरे स्थान पर ट्यूबवेल खनन के लिए बोलते रहे, लेकिन सरपंच ने किसी की बात नहीं सुनी और ट्यूबवेल का खनन करवा दिया।

 सरपंच जय सिंह ग्राम पंचायत मदनपुर ने बताया कि गाड़ी आगे नहीं जा सकती थी इसलिए सोहन के घर के सामने ट्यूबवेल का खनन करवा दिए।

इस संबंध में जिला पंचायत सूरजपुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जानकारी लेने के लिए फोन लगाया गया पर उनसे संपर्क नहीं हो पाई। वहीं ग्राम त्रिपुरेश्वरपुर में भी एक मकान के पीछे कुछ माह पहले शासकीय ट्यूबवेल का खनन हुआ था और फिर से मकान के सामने ट्यूबवेल का खनन करवाया गया है। जबकि दोनों ट्यूबवेल का पानी पीने के लिए मात्र एक परिवार के सदस्य पानी का उपयोग कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट