सूरजपुर
साथ जाएगी एक चुटकी गांव की मिट्टी और पत्र
सूरजपुर/रामानुजनगर, 28 जुलाई। ऑपरेशन सिपाही रक्षासूत्र के तहत रक्षक अग्निवीर भारतीय सैनिकों को लिफाफा में राखी, गांव की एक चुटकी मिट्टी (सैनिकों के तिलक के लिए) और सैनिकों के लिए एक पत्र भेजने का आह्वान पूर्व सैनिक संगठन सिपाही पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया है।
आज विकासखंड रामानुजनगर के माध्यमिक शाला पतरापाली के 62 बच्चों द्वारा लिफाफे में अपना नाम पता लिखकर राखी, एक चुटकी मिट्टी और एक पत्र सैनिकों को भेजा। बच्चों को शिक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है। लिहाजा देश की सीमाओं पर कभी झुलसाती गर्मी तो कभी बर्फ बरसाती हुई कडक़ड़ाती ठंड के बीच प्रतिकूल परिस्थितियों में 24 घंटे 365 दिन हमारी रक्षा के लिए ड्यूटी करने वाले सैनिक भी हमारे भाई की तरह हैं।
छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण बहुत से सैनिक भाई रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जाते हैं। रक्षाबंधन के दिन उनकी कलाइयां सूनी न रह जाए। इसको ध्यान में रखते हुए उनको राखी भेज कर उनके कर्तव्य को नमन करने का अवसर मिला जिसे पूरा करके हम शिक्षक एवं बच्चों को काफी प्रसन्नता हो रही है। कार्यक्रम प्रभारी योगेश साहू, शिक्षक महेन्द्र पटेल, अनिता सिंह, कृष्ण कुमार यादव, रघुनाथ जायसवाल एवं छात्र छात्राये उपस्थित थे।


