सूरजपुर

‘एक पेड़ मां के नाम’ जागरूक करने निकाली रैली
27-Jul-2024 9:10 PM
 ‘एक पेड़ मां के नाम’ जागरूक करने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भटगांव, 27 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव के द्वारा इको क्लब पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ एवं नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए शा. बालक उमावि भटगांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव तक रैली निकाली गई। 

रैली में विद्यालय के प्राचार्य पी आर तोमर एवं इको क्लब  के प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार राय व  समस्त शिक्षक इंदुमती सोनवानी, पुष्पा तिर्की,राजकुमारी मेहता, सविता सिंह, कस्तूरबा सिंह, बसन्ती मेम, संजू गुप्ता, सुमन रेखा तिर्की, बीना सिंह पोर्ट, सुमन साहू, वर्षा उइके, एवम सुख लाल गुप्ता ,के जी.डी. पाण्डेय, संतोष गुप्ता, तिर्की एवं विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राए सम्मलित हुए।


अन्य पोस्ट