सूरजपुर
सूरजपुर/भटगांव, 15 जुलाई। मुहर्रम को लेकर थाना परिसर भटगांव में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति और सद्भाव के साथ मुहर्रम मनाने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही लाइसेंस प्राप्त अखाड़ा पूर्व निधारित रूट पर ही ताजिया के साथ जुलूस निकालेंगे।
भटगांव थाना प्रभारी जे एस कंवर ने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम को शांतिपूर्वक मनाएं। त्योहार के दौरान किसी तरह की अफवाह से बचें। अगर किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिलती है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी।
इस बैठक में अख्तर खान, फारूख रशीद,परवेज़ अहमद खान, भाजपा नेता अशोक गुप्ता, राकेश शुक्ला, , बीजू दासन ,शरद चन्द द्विवेदी, ज्वाला प्रसाद, बिरेंद्र गुप्ता नगर उपाध्यक्ष धनन्यजय सिंह मोहन सिंह पप्पू मिश्रा जेपी गुप्ता, मुस्लिम समुदाय के अन्य लोग,थाना प्रभारी भटगांव जे.एस. कंवर एवं भटगांव थाने के स्टॉफ सहित पत्रकार उपस्थित रहे।


