सूरजपुर

धीवर समाज का सम्मेलन-चुनाव कल
21-Jun-2024 7:24 PM
धीवर समाज का सम्मेलन-चुनाव कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 21 जून।
धीवर समाज महासभा का सम्मेलन सक्ति जिला  के जैजैपुर में रखा गया है, जिसमें धीवर समाज बिलासपुर संभाग के अंतर्गत महासभा के पदाधिकारियों का चुनाव किया जाएगा। 

महासभा के अध्यक्ष पद का नामांकन 22 जून को सुबह 10 बजे से आरंभ होगा एवं 11 बजे तक चलेगा और 

11 से 12 बजे तक नाम वापस लिए जाएंगे।  मतदान दोपहर 12.15 से शाम 5 बजे तक है। मतदान में भाग लेने के लिए परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, राशन कार्ड में से किसी एक को सुविधा अनुसार लाना अनिवार्य है और किसी भी प्रकार का नशा सभा स्थल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।नशापान की पुष्टि होने पर मतदान से वंचित किया जाएगा एवं सामाजिक कार्रवाई भी की जाएगी।  महिला प्रकोष्ठ एवं युवा प्रकोष्ठ का गठन भी किया जाएगा।

 निर्वतमान महासभा का सम्पूर्ण हिसाब, किताब प्रस्तुत किया जाएगा। चुनाव के पश्चात महासभा का कार्यकाल 3 वर्ष का रहेगा और नियमावली में संशोधन भी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट