सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव,18 जून। भाजपा सरकार की एक मुहिम से शहर की पूरी तस्वीर बदल गई। जहां पर गंदगी के अंबार लगे रहते थे, वहां पर स्वच्छता सैनिकों ने साफ-सफाई की। आज जगह-जगह साफ सफाई का वृहद कार्यक्रम चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया।
स्वच्छता अभियान के तहत आज सूरजपुर जिला के एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर साफ सफाई की गई और सभी अधिकारी कर्मचारियों ने स्वच्छता को लेकर शपथ भी लिया। इस दौरान एसईसीएल भटगांव महाप्रबंधक प्रदीप कुमार,कार्मिक प्रबंधक बीसी. सेठी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सहभागी रहे।
भाजपा मंडल जरही के पदाधिकारियों ने भी चलाया अभियान
भाजपा मंडल जरही ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में अभियान चलाकर नगर पंचायत जरही के कई जगहों में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान जरही मंडल के महामंत्री अशोक गुप्ता सहित कई पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के स्कूलों में स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिए, भाजपा मंडल जरही के मंडल महामंत्री के अगुवाई में नजर पंचायत जरही के बाजार पारा स्कूल प्रांगण में स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई कर लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान उनके साथ राकेश शुक्ला , धनंजय सिंह कृपा प्रजापति , प्रधान पाठक श्रीमति ममता शुक्ला सहित वार्ड के नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।


