सूरजपुर
भटगांव, 8 जून। नगर पंचायत भटगांव में विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए सुबह 7 बजे खोदाई कर पौधारोपण का कार्य, मेन रोड सेठ तालाब किनारे (तालाब पार) में समस्त पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहाँ व्यापारी संघ, पटेल युवा संघ, प्रज्ञा इंस्टिट्यूट, राजपूत क्लासेस एवं तहसील के सदस्यों द्वारा सामूहिक वृक्षारोपण किया गया।
फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गए, जिसमें आँवला वृक्ष, वट वृक्ष, नीम, काजू, बादाम, गुलमोहर, आम इत्यादि पौधे रोपित किए गए, वहीं इस अभियान की शुरुवात भटगांव के विभिन्न संस्थान, समाज व संगठन युवा साथियों व प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा 7 फलदार व छायादार पौधे लगाकर किया गया।
अब यह अभियान जून,जुलाई एवं अगस्त तक प्रत्येक रविवार एवं किसी व्यक्ति के जन्मदिवस या शादी सालगिरह के अवसर या विशेष दिवस पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा। अलग अलग स्थानों मे यह कार्यक्रम किया जाएगा और पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं पानी देने की जिम्मेदारी भी दिया जाएगा।


