सूरजपुर
सूरजपुर, 6 जून। गुरुवार को पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, शिक्षा महाविद्यालय, मदनपुर, जिला सूरजपुर में सत्र 2023-24 बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में भूमि बहाली के अंतर्गत वृक्षारोपण, श्रमदान कार्यक्रम एवं रैली करवाया गया।
महाविद्यालय के प्रशिक्षाथियों एवं प्राध्यापकों द्वारा परिसर में पौधे लगाए गये। पौधरोपण उपरांत सभी को पर्यावरण दिवस का उद्देश्य बताकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तथा परिसर में प्रशिक्षार्थियों द्वारा साफ सफाई किया गया और प्रशिक्षार्थियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पर्यावरण को बचाने के लिए और सुरक्षित वातावरण के लिए प्रशिक्षार्थियों को शपथ दिलाई। इस दौरान महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उपेंद्र कुमार रवि, सहा. प्राध्यापक अरूण कुमार दुबे, प्रियांशु यादव, अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता, किरण सिंह एवं कार्यालय के सभी स्टाफ एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।


