सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 जून। लखनपुर के पुष्प वाटिका में हुई हत्या में लखनपुर पुलिस ने चंद घंटों में ही हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। हत्या की वजह शराब पीने के बाद पैसे मांगने को लेकर बताई गई है।
ज्ञात हो कि बीती सुबह लखनपुर थाना क्षेत्र के पुष्प वाटिका में लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई थी, और पुलिस ने मृतक की शिनाख्त राजपुरी धनपुरीपारा निवासी रामनारायण के रूप में की थी,वहीं मृतक के शरीर में मिले चोट के निशान को देखते हुए पुलिस हत्या का मामला मानते हुए जांच कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक शराब पीकर आसपास गांव में घूमते रहता था और 2 जून को घर से निकला था, इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
पुलिस ने संदेह के आधार पर लखनपुर के सुशील दास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी सुशील दास ने रामनारायण की हत्या करना स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि तीन जून की देर शाम मृतक और आरोपी दोनों लखनपुर में मिले थे और साथ में बैठकर शराब का सेवन किया। इसके बाद मृतक के पास रखे एक हजार रुपए देख आरोपी सुशील उसे मांगने लगा, जिसे देने से इंकार करने पर आरोपी ने रामनारायण की हत्या कर दी और घटना स्थल से 20 मीटर दूर लाश को घसीट कर छुपा दिया, वहीं पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायिक निर्माण पर जेल भेज दिया है।


