सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जरही/भटगांव, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम महाप्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में महाप्रबंधक, भटगांव क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर समस्त विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के संबंध में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नोडल ऑफि़सर (पर्यावरण ) मनोज अग्रवाल द्वारा चेयरमैन कोल इंडिया लिमिटेड के संदेश का वाचन किया गया ।
महाप्रबंधक प्रदीप कुमार द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं विकास पर प्रकाश डालते हुए, आज के परिप्रेक्ष्य में इसकी आवश्यकता पर बल दिया गया एवं सभी को पौधारोपण के लिए एवं प्लास्टिक प्रतिबंधित करने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात् उपस्थितजनों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इससे पूर्व प्रात: काल में डीएवी स्कूल के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ कर्मचारियों, अधिकारियों एवं नगरवासियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली डीएवी स्कूल से शक्ति नगर कॉलोनी होते हुए ऊर्जा नगर तक निकाली गई। इस अवसर पर क्षेत्र के पत्रकार भी उपस्थित रहे।


