सूरजपुर

आंधी-तूफान और बारिश, कई मकान क्षतिग्रस्त, शीट उड़े, खंभे व पेड़ धराशायी
03-Jun-2024 9:03 PM
आंधी-तूफान और बारिश, कई मकान क्षतिग्रस्त, शीट उड़े, खंभे व पेड़ धराशायी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 3 जून।
आंधी-तूफान और बारिश से विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पंचायत केवरा अंतर्गत विभिन्न गांवों के घर क्षतिग्रस्त हो गए, कई घरों के शीट-छप्पर उड़ गए।  बिजली खंभे व पेड़ धराशायी हो गए।
  
केवरा के यादव मोहल्ला में चार पोल गिर गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आपदा प्रबंधन के द्वारा किसी प्रकार का व्यापक इंतजाम नहीं किया गया है तथा ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त होने की सूचना देने के बाद भी अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

प्रतापपुर नगर पंचायत सहित 101 ग्राम पंचायत में तेज आंधी-तूफान के साथ में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कई जगह आंधी तूफान ने भी घर की छत को उड़ा दिया है तथा फसलों पर वह साग सब्जी पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है तथा सडक़ में जगह-जगह पर पौधे आंधी तूफान के कारण गिर जाने से विद्युत व्यवस्था भी बदहाल हो गई है। इस विषय में एसडीएम ललित भगत ने कहा कि तहसीलदार पटवारी को भेज कर मौका जांच करवाती हूं।


अन्य पोस्ट