सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुरजपुर,1 जून। अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित नशामुक्ति केंद्र मंडी रोड सुरजपुर में धूम्रपान और तंबाकू से होने वाले हानि के बारे में जागरूक किया गया।
इस दौरान सुरजपुर जिला के समाज कल्याण विभाग उपसंचालक व्ही तिर्की ने तम्बाकू से होने वाली विभिन्न बिमारियों के बारे में जानकारी देते हुए नशा त्यागने कि अपिल किया और सभी से कहा कि नशामुक्ति केंद्र से वापस जाने के बाद अच्छे से अपना और अपने परिवार का ध्यान रखेंगे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान प्रदेश सचिव सुरेन्द्र साहू ने तम्बाकू से होने वाली विभिन्न बिमारियों एवं इसके दुष्प्रभावों की जानकारी दी। धूम्रपान करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्या कैंसर जैसी बीमारी के प्रमुख रूप से कारक है।
धूम्रपान करने वाले लोगों में हृदय रोग, कैंसर, अस्थमा जैसी जानलेवा गंभीर बीमारी होती है। इस बिमारियों के ईलाज में पैसा बहुत लगता है साथ ही जीवन भी नहीं बच पाता है। आज नशा से जीवन बर्बाद हो रहा है।
सुरेन्द्र साहू ने इन जैसी नशे की चीजों पर प्रतिबंध लगाने की छत्तीसगढ़ शासन से मांग की, वहीं यह भी जरूरी है कि माता-पिता इस संबंध में अपने बच्चों से खुलकर बात करें तथा बच्चों के दिनचर्या पर भी ध्यान रखें ।
इस जागरूकता अभियान में छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं का सराहनीय सहयोग रहा। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान लखनपुर द्वारा जिला सरगुजा, मुंगेली, जशपुर, रायपुर में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी जगहों पर नशामुक्ति हेतु शपथ करवाया गया। अंत में नशा मुक्ति केंद्र में उपस्थित सभी लोगों ने नशा ना करने का संकल्प लिया।


