सूरजपुर
लखनपुर, 31 मई। थाना क्षेत्र के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम तिरकेला एक बालिका की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल कुमारी (16 वर्ष) गुरुवार को शाम करीब 5 बजे हेडपंप से पानी भरने गई थी। ग्रामवासियों ने लडक़ी को गिरे हुये हालत में देखा, जिसकी खबर घर वालों को दी। बालिका के घर वाले अचेतावस्था में लडक़ी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुन्नी लेकर गये। जहां बेहोश हालत को देखते हुए डायल 112 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के लिए रेफर कर दिया। लखनपुर अस्पताल में लडक़ी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बालिका की मौत किन परिस्थितियों में हुई है आत्महत्या या किसी जहरीले जीव ने काट लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ज्ञात हो सकेगा। फिलहाल सूचना पर लखनपुर पुलिस लडक़ी के शव को अपने कब्जे लेकर 31 मई को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।


