सूरजपुर

समर कैम्प में बच्चों ने बढ़-चढक़र लिया भाग
31-May-2024 8:13 PM
समर कैम्प में बच्चों ने बढ़-चढक़र लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 31 मई। विकासखंड उदयपुर के प्राथमिक और मा शाला पेंडरखी में 20 से 29  मई तक दस दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। प्राथमिक शाला और मा शाला पेंडरखी के बच्चे शामिल हुए। पूरे दस दिन के कैंप के दौरान बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रतिदिन नई नई गतिविधियों के द्वारा बच्चों को दक्ष किया गया। पेपर आर्ट,फूल पत्ती से आकृति बनाना गणित के लिए टीएलएम, चित्रकारी, हेयर बड से चित्र बनाना ,पेंसिल आर्ट, वर्ग पहेली , गेम एक्टिविटी कराई गई, साथ ही प्रश्न और उनके जवाब दिया गया बच्चों के लिए प्रतिदिन स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई।

 कार्यक्रम में  मा शाला के शिक्षक सुगंध सिंह, साकेत शर्मा, प्रदीप कुजूर, मंजुला यादव और प्रा शाला से गोविंद लकड़ा, विजय यादव महेश पैकरा ने भाग लिया यह जानकारी सुनील कुमार यादव शिक्षक और प्रभारी प्रधान पाठक के द्वारा दिया गया । उनके निगरानी और व्यवस्था में समर कैम्प आयोजित किया गया।


अन्य पोस्ट