सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 23 मई। आकांक्षी ब्लॉक प्रतापपुर की समीक्षा बैठक जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ राधेश्याम मिर्झा की अध्यक्षता में जनपद पंचायत पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में उन्होंने सभी 101 ग्राम पंचायत के सचिवों को वर्षा के पूर्व मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि मनेरगा के तहत राज्य के प्राप्त लक्ष्य अनुसार निर्माण कार्य जैसे तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, अमृत सरोवर कार्य का जल्द पूर्ण किये जाएं ताकि जिले के अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ मिल सके और रोजगार गारंटी योजना के तहत् 100 दिवस का रोजगार सृजित हो सके। जून माह में मानसून के दस्तख देने से पूर्व मिट्टी से सबंधित निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर कार्ययोजना बनाकर पूर्ण किया जाएं।
जनपद सीईओ ने कार्यक्रम अधिकारी को कहा कि मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की प्रति सप्ताह के अंत में मास्टर रोल की एन्ट्री भी पूर्ण करें। कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा मस्टर रोल की एन्ट्री समय में नहीं होने पर कार्यवाही होगी। मानसून के पूर्व वृक्षारोपण कार्य हेतु प्रस्ताव, निजी वृक्षारोपण, फलदार औषधि युक्त वनस्पति पौधे रोपण, छायादार पौधे रोपण किये जाएं। उन्होंने योजना के तहत अपूर्ण आंगनबाड़ी निर्माण कार्य को तीव्रगति से पूर्ण करने का कहा। साथ ही उन्होंने मानसून से पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के स्व-सहायता समूह हेतु सेग्रीेगेशन वर्कशेड निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने वर्मी कम्पोस्ट पिट, सामुदायिक नाडेप, व्यक्तिगत नाडेप के सोकपीट निर्माण कार्य को भी जल्द पूर्ण करने कहा।
बैठक में सभी सचिवों को मनरेगा के अन्तगर्त अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को ज्यादा से ज्यादा लेबर लगाकर कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पी.एम जनमन सर्वे, आँगनवाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर,शौचालय निर्माण,किचन शेड, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तगर्त ग्राम पंचायत में मॉडल शौचालय और स्वच्छ मॉडल ग्राम के निर्माण को बढ़ावा देना तथा कार्यों को पूरा करने को निर्देशित किया गया।
मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी प्रेमसाय पैकरा, करारोपण अधिकारी राधेलाल पैकरा ब्लॉक फ़ेलो विनोद प्रजापति एवं ग्राम पंचायत सचिव आरीफ इराकी गिरीजा सोनी संजय गुप्ता मनु प्रसाद गुप्ता प्रदीप आयाम अनिल गुप्ता विकास पटेल नरेंद्र चक्रधारी त्रिभुवन सिंह, विनोद सिंह, हरि सिंह, राम मूरत राम हरि कुशवाहा पंचम सिंह मनोज सिह आदि उपस्थित थे।


