सूरजपुर

कलेक्टर ने अस्पताल -दफ्तरों का किया निरीक्षण
22-May-2024 8:29 PM
कलेक्टर ने अस्पताल -दफ्तरों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 22 मई।
विकासखण्ड के विभिन्न कार्यालयों का बुधवार को कलेक्टर रोहित व्यास ने  निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष,आयुष्मान पंजीयन काउंटर, औषधी केंद्र,महिला जनरल वार्ड के साथ पुरुष जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल चाल जाना व डॉक्टरों को नियमित चेकप सहित समुचित इलाज के लिए निर्देशित किया।

नर्सिंग कक्ष में नर्सों से रूटीन चार्ट सहित अन्य की जानकारी ली व एनसी वार्ड में बंद पड़े ईसीजी मशीन को ठीक कराने के साथ एनबीएसयू कक्ष,आपातकालीन सेवा कक्ष,सकेंड फ्लोर में बने शौचालय व लैब कक्ष में खराब मशीन व वार्डों में नाश्ता व भोजन का मीनू चस्पा कराने के निर्देश दिए। साथ ही दो स्थानों पर वाहन पार्किंग,सामुदायिक शौचालय बनने हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए।

जनपद व तहसील कार्यालय का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नरेगा प्रकोष्ट के सामने पेवर ब्लॉक लगाने हेतु दस्तावेज जिला कार्यालय तत्काल भेजने जनपद सीईओ को निर्देशित किया, वहीं ग्रामीण सचिवालय चैनपुर,सत्यनगर का भी उन्होंने निरीक्षण किया।

इस दौरान एसडीएम सागर सिंह, डीपीएम जिला डॉ प्रिंश जायसवाल, तहसीलदार संजय राठौर, नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो, जनपद सीईओ विनय गुप्ता, बीएमओ डॉ उत्तम सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी मो.इमरान अख्तर, क ार्यक्रम अधिकारी विजय एक्का, पीएचई एसडीओ डीके जैन, इंजीनियर ज्ञानेश मिश्रा सहित सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट