सूरजपुर

देवनगर स्कूल में समर कैम्प
22-May-2024 8:11 PM
देवनगर स्कूल में समर कैम्प

सूरजपुर, 22 मई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवनगर में 18 से 20 मई तक समर कैंप का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य एस पी निषाद के मार्गदर्शन में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न गतिविधियों पर कार्यशाला आयोजित हुई, जैसे निबंध प्रतियोगिता, लेखन एवं चित्रकला रंगोली प्रतियोगिता एवं पर्यावरण जागरूकता पर छात्र-छात्राओं द्वारा अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। 

इस समर कैम्प के आयोजन से 40 छात्र-छात्राओं को लाभ मिला है और छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व विकास हुआ है एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता हुई है। प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को मोटीवेशन स्पीच दिया गया।


अन्य पोस्ट