सूरजपुर

पाइप लाइन टूटी, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण अफसरों को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
21-May-2024 7:43 PM
पाइप लाइन टूटी, पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण अफसरों को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 21 मई।
ठेकेदार की मनमानी एवं दबंगई से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है तथा लापरवाही पूर्ण कार्य करने से लोगों को भारी गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  ग्रामीणों ने एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ को शिकायत पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। 

पंचायत केवरा में नल जल योजना के तहत कार्य कराये जा रहे ठेकेदार द्वारा पुराने टंकी के मेन पाईप एवं सप्लाई के पुराने पाईप को खोदवाने से टूट गया, जिसे मरम्मत न कराने तथा नये कनेक्शन हेतु खोदे गये गड्ढे को फिलिंग नहीं कराने से आये दिन दुर्घटना हो रही है, जिस कारण ग्राम केवरा के लोगों को गर्मी के दिनों पीने हेतु काफी दिक्कत हो रही है।

पुराने पाईप की तत्काल मरम्मत कराते हुए गड्ढे को फिलिंग कराने के संबंध में एसडीएम ललिता भगत एवं जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम को ग्रामीणों ने शिकायत पत्र सौंपा।

इस विषय में जनपद पंचायत सीईओ राधेश्याम ने कहा कि मामला काफी गंभीर है तत्काल कार्रवाई कें लिए अनुमोदन करता हूं। व जांच करवाता हूं।

प्रतापपुर  ग्राम पंचायत केवरा के अन्तर्गत बनियापारा घुटरापारा, परसोहनडाड, ठठेरपारा, कोरवापारा में पुराने पानी टंकी से पानी का सप्लाई होता था। उक्त टंकी के पानी पर पूरा मोहल्ला आश्रित था, क्योंकि उक्त क्षेत्र में पानी का काफी अभाव है, हैण्ड पम्प से भी पानी नहीं निकलता है।
 
वर्तमान में ठेकेदार के द्वारा नल जल योजना के अन्तर्गत नये टंकी से पानी सप्लाई हेतु पानी लगाने के लिए खोदाई कराया गया है, जिससे कई जगह पुराने टंकी में जाने वाले मेन पाईप एवं सप्लाई पाईप टूट एवं फट गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार को पुराने टंकी के पाईप को मरम्मत करने हेतु कहे जाने पर नहीं सुना जा रहा है, जिससे गर्मी के दिनों में लोगों को पानी के लिए अन्यत्र जगह एक-दो किलो मीटर से पीने लिए पानी लाना पड़ रहा है। पुराने टंकी से सप्लाई पाईप को खराब किये लगभग 15 दिनों से भी ज्यादा हो गया है. परन्तु ठेकेदार ग्रामवासियों के बातों को सुना ही नहीं जा रहा है और न ही उनके समस्या का निदान हो रहा है।

ग्रामवासियों ने तत्काल मेन पाईप की मरम्मत एवं नये टंकी से दिये जा रहे कनेक्शन हेतु खोदे गये गड्ढे को भरने हेतु ठेकेदार को आदेशित करने की मांग की है, अन्यथा ग्रामवासी धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।


अन्य पोस्ट