सूरजपुर

स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए लॉटरी से विद्यार्थियों का चयन
17-May-2024 7:52 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश के लिए लॉटरी से विद्यार्थियों का चयन

प्रतापपुर, 17 मई। विकासखंड के  डॉडकरवाँ  में संचालित  स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में विभिन्न कक्षा में  रिक्त सीटों पर प्रवेश लॉटरी के माध्यम से किया गया। 

जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में प्रवेश समिति की अध्यक्ष ललिता भगत अनुविभागीय अधिकारी  प्रतापपुर सचिव/प्राचार्य स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रविन्द्र नाथ यादव ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर  मुन्नु सिंह धुर्वे तथा प्रवेश प्रभारी  निष्ठा सिंह चंद्रमुखी पटेल सुधा साहू ।प्रवेश समिति के सदस्य व्याख्याता महेंद्र पटेल , विद्यालय के स्टॉफ अलका सिंह चौहान तनु सिंह नेहा मिश्रा संदीप जयसवाल आशुतोष पटेल  सुशील खाखा एवं पालकगण की उपस्थिति में पूरी प्रवेश प्रक्रिया  पारदर्शिता के साथ की गई। 

ज्ञात हो कि प्रवेश के लिए प्रवेश फॉर्म 10 अप्रैल  से 10 मई  तक तथा दावा आपत्ति 14 मई तक आमंत्रित किए गए थे तत्पश्चात 16 मई को लाटरी पद्धति से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई।

विद्यालय के प्राचार्य रविन्द्र नाथ यादव ने बताया कि रिक्त सीटों पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लॉटरी के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की गई है तथा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र ,कक्षा 10 वीं प्रियांशु गुप्ता 82.2 फीसदी, परमेश्वर 81.3 फीसदी, 12वीं से छटन 87.8 फीसदी एवं सविता 77 फीसदी को प्रशस्ति पत्र देकर एवं लड्डू खिला कर अनुविभागीय अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण सहित पालकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट