सूरजपुर

अवधेश कुमार को द्रोणा रत्न स्पोटर्स अवार्ड
13-May-2024 10:47 PM
अवधेश कुमार को द्रोणा रत्न स्पोटर्स अवार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,13 मई। द्रोणा रत्न स्पोटर्स अवार्ड (कराटे) से अवधेश कुमार साहू सम्मानित किये गये।

पांच मई को हरिद्वार उत्तराखण्ड राज्य में द्रोणा रत्न स्पोटर्स अवार्ड आयोजित किया गया था। जिसमें छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से अवधेश कुमार साहू को द्रोणा रत्न बेस्ट प्लेयर अवार्ड 2024 का द्रोणा प्रतीक चिन्ह एवं द्रोणा रत्न प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

यह आयोजन इंडिया स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से आयोजित किया गया था। इन्हें कराटे (ब्लैक बेल्ट) स्पोटर्स में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान दिया गया है।


अन्य पोस्ट