सूरजपुर

उमावि श्यामनगर के 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत
11-May-2024 7:58 PM
उमावि श्यामनगर के 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत

ऐश्वर्या को 93 प्रतिशत अंक, विद्यालय में प्रथम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,11 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी आर. एल. पटेल के निर्देशन और मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक वि श्यामनगर का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। इस सफलता के लिए उन्होंने बधाई प्रेषित की है। 

प्राचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल ने विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान  प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का मुंह मीठा कराकर पुष्प हार देकर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होनहार विद्यार्थियों ने हमारे विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इनके बदौलत आज हम विकासखंड एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्थान हासिल कर सके हैं। आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं कि आगे की पढ़ाई मन लगाकर करें ताकि माता-पिता और गुरुजनों का नाम ऊंचा हो सके। उन्होंने शिक्षकों के अथक परिश्रम से विद्यालय का  उत्कृष्ट परीक्षा फल देने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी। 

राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर के बच्चों एवं शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की, जिसके परिणाम स्वरूप 10वीं और 12वीं का परीक्षा फल शतप्रतिशत रहा। इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत 2018 से लगातार शतप्रतिशत रहा है। 

इस वर्ष हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में कुल 43 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें मेरिट 3 विद्यार्थी, फस्र्ट डिवीजन 23 विद्यार्थी, और सेकेण्ड डिवीजन 17 विद्यार्थी रहे। हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 60 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिसमें मेरिट 4, फस्र्ट डिवीजन 30 और सेकंड डिवीजन 26 विद्यार्थी रहे। 

विद्यालय स्तर पर 12वीं विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान छाया 73 प्रतिशत, द्वितीय स्थान राधा 71 प्रतिशत और ओमप्रकाश ने 69 प्रतिशत अंक हसिल कर तीसरे स्थान पर प्राप्त किया। गणित समूह में प्रथम स्थान पर रमेश 89 प्रतिशत, द्वितीय आंचल यादव 81 प्रतिशत और रोशन ने 78 प्रतिशत अंक हसिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

कला संकाय में प्रथम स्थान पवन कुमारी 87 प्रतिशत, द्वितीय आरती 67 प्रतिशत, कु0 प्रिंसी एक्का ने 66 प्राप्त अंक हसिल कर तीसरे स्थान पर प्राप्त  किया। वाणिज्य संकाय में प्रथम उर्मिला राजवाड़े 67 प्रतिशत, द्वितीय नीरा 64 प्रतिशत, और उषा नें 63 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान पर प्राप्त किया। 

हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में विद्यालय स्तर पर प्रथम ऐश्वर्या प्रजापति 93 प्रतिशत , द्वितीय साकेत राजवाड़े 89 प्रतिशत और जसवंत राजवाड़े ने 86 प्रतिशत अंक हसिल कर तृतीय स्थान हासिल किया है। 

प्राचार्य प्रदीप जायसवाल, व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी, लीलाधर नायक, अजय पटवा, विजय भारती, विवेक एक्का सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी।


अन्य पोस्ट