सूरजपुर
प्रतापपुर, 16 अप्रैल। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक भैसामुंडा, प्रतापपुर ग्रामीण बैंक,स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक, एचडीएफसी बैंक सहित कई बैंकों में ग्रामीणों को खुद का जमा किया हुआ पैसा नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उनमें आक्रोश हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों के द्वारा पाई-पाई कर बैंक में पैसा रखा गया है तथा शादी विवाह जैसे मुख्य अवसर पर कई तरह के उधार पटाने भी होते हैं तथा बीमारी के समय कई प्रकार के इलाज करने के लिए भी अपने पैसे के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है तथा लोगों से उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है। अपना पैसा होने के बावजूद भी बैंक में इस तरह का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक गणेश दत्त सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक का कहना है कि पैसों के लिए लोगों को वास्तव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन पैसा ऊपर से ही नहीं आ रहा है तो हम लोगों को क्या दे, इस विषय में बैंक के उच्च अधिकारी बताएंगे।


