सूरजपुर

प्याऊ का उद्घाटन
09-Apr-2024 8:10 PM
प्याऊ का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 9 अप्रैल।
मंगलवार को भारत स्काउट /गाइड प्रतापपुर के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बी. आर सी के द्वारा प्याऊ का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर विकासखंड सचिव  प्रेम सिंधु मिश्रा रोवर लीडर सह जिला काउंसलर  विनय कुमार तिवारी, स्काउट प्रभारी  संजय उईके, स्काउट प्रभारी  उज्जैन यादव तथा बालक हायर सेकेंडरी प्रतापपुर के स्काउट छात्रों के द्वारा बस स्टैंड प्रतापपुर यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों को पानी के साथ लड्डू खिलाया गया तथा इसी क्रम में बी. आर. सी. रमेशशरण सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर  मुन्नू सिंह ध्रुवे, सीएमओ नगर पंचायत प्रतापपुर के द्वारा यात्रियोंं को पानी के साथ गुड़ खिलाने की अग्रिम घोषणा की गई।

इस नेक कार्य के पहल पर समाजसेवियों एवं यात्रियों ने स्काउट /गाइड इकाई प्रतापपुर के सेवा कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।


अन्य पोस्ट