सूरजपुर

कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसो. की बैठक
30-Mar-2024 8:15 PM
कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसो. की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

विश्रामपुर, 30 मार्च। एसईसीएल बिलासपुर के नवनियुक्त निदेशक कार्मिक  बिरंची दास द्वारा बैकवर्ड क्लास (ओबीसी ) कोल एम्पलोइज वेलफेयर एसोसिएशन एस.ई.सी.एल.बिलासपुर की बैठक बिलासपुर भवन में  बैठक रखी गई।

बैठक में एसोसिएशन के महासचिव मंगला सिंह यादव एवं अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार चंद्रा के नेतृत्व में  एसोसिएशन की तरफ से नवनियुक्त   निदेशक  कार्मिक एस.ई.सी.एल बिलासपुर बिरंची दास का शाल, श्रीफल और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, उसके बाद बैठक प्रारंभ हुई।

बैठक में एसोसिएशन ओ.बी.सी.पिछड़ा वर्ग के कामगारों की समस्याओं से अवगत कराया,जिस पर नवनियुक्त निदेशक कार्मिक द्वारा त्वरित कार्रवाई की बात कही।

बैठक में अनूप संतोषी महाप्रबंधक, मनीष श्रीवास्तव  वरिष्ठ प्रबंधक, द्वारिका टंडन प्रबंधक कार्मिक लाइजन अधिकारी बिलासपुर, संभ्रांत पाण्डेय प्रबंधक कार्मिक बिलासपुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन मनीष श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रबंधक के द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट