सूरजपुर

ब्रेक फेल, कोयला लोड ट्रेलर खाई में, बाल-बाल बचा चालक
20-Mar-2024 4:54 PM
ब्रेक फेल, कोयला लोड ट्रेलर खाई में, बाल-बाल बचा चालक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,20 मार्च। ब्रेक फेल होने से कोयला लोड ट्रेलर 15 फीट नीचे खाई में गिर गया। हादसे में चालक बाल-बाल बचा।

 थाना क्षेत्र के ग्राम जूनाडीह  अंबिकापुर - बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 स्थित चूल्हट नदी पुल के समीप सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात दीपका कोयला खदान से बिहार पटना जा रहा कोयला लोड  ट्रेलर का ब्रेक फेल हो जाने  से चालक ने ट्रेलर पर से नियंत्रण खो दिया और कोयला लोड अनियंत्रित ट्रेलर 15 फीट खाई में जा गिरा और पलट गया।

 इस घटना में चालक बाल-बाल बच गया और हादसा होते होते टल गया। चालक को मामूली चोंटे आई है। सूचना पर 108 की टीम मौके पर पहुंची।  मामले की जांच लखनपुर पुलिस कर रही है ।


अन्य पोस्ट