सूरजपुर

5 साल से अधूरा बनाकर छोड़ा स्टाप डैम का कार्य, डूबने से एक की मौत
09-Mar-2024 8:59 PM
5 साल से अधूरा बनाकर छोड़ा स्टाप डैम का कार्य, डूबने से एक की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
प्रतापपुर, 9 मार्च।
केवरा महान नदी में  ठेकेदार के द्वारा स्टाप डैम कार्य 5 साल से अधूरा बनाकर छोड़ दिया गया है,जिससे हादसे हो रहे हंै। प्रतापपुर विकासखंड के  केवरा के 15 वर्षीय लडक़े की डूबने से मृत्यु हो गई। 

शेखर केशरवानी अपने चार अन्य दोस्तों के साथ नहाने महान नदी  स्टाप डैम में गया था। पाँचों नहाने के बाद बाहर निकल गए, फिर शेखर अपने पॉकेट से तंबाकू निकाला खाया और बोला कि मैं फिर से एक बार नहाकर आ रहा हुँ फिऱ नदी की गहराई की ओर कूद गया फिर दोस्तों ने देखा कि देर बाद भी नहीं निकल रहा है, तब कुछ दोस्तों ने उसे बचाने छलांग लगाई, तब तक शेखर गहराई में लुप्त हो गया था।

इसकी सूचना  गाँव के लोगों व शेखर के परिजनों को दी। लोगों की भीड़ नदी में पहुँच गई। फिर स्थानीय गोताखोरों की मदद से कई घंटे भारी मशक्कत करने के बाद देर शाम 5 बजे तक बहुत मुश्किल से शेखर का शव मिला,जिसे बाहर निकाले और पुलिस को सूचना दी और पुलिस टीम और नायब तहसीलदार  मौके पर पहुंचे, इसके बाद पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


अन्य पोस्ट