सूरजपुर

चुनाव में प्रचंड जीत सभी कार्यकर्ताओं की जीत-लक्ष्मी राजवाड़े
08-Jan-2024 3:49 PM
चुनाव में प्रचंड जीत सभी कार्यकर्ताओं  की जीत-लक्ष्मी राजवाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 8 जनवरी।
ब्लॉक मुख्यालय में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को पहुँची और स्थानीय रेस्ट हाउस में कार्यकताओं से एक-एक कर मुलाकात की और उपस्थित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता अगर छोटी-बड़ी समस्याओं को लेकर आपके पास आते हैं, उसे प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं को सुने और तत्काल निराकरण करें। वहीं महिला पुलिस कर्मी के द्वारा युवक के साथ मारपीट किए जाने के मामले में उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

महिला एवं बाल विकास तथा समाज समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हुए प्रचंड जीत आप सभी कार्यकर्ताओं की जीत है। यही मेहनत आप सभी को आने वाले लोकसभा चुनाव में करनी है ताकि केंद्र में पुन: भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने और डबल इंजन की सरकार के साथ छत्तीसगढ़ का विकास होता रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता अगर छोटी बड़ी समस्याओं को लेकर आपके पास आते हैं, उसे प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं को सुने और तत्काल निराकरण करें। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। पांच साल क्या हुआ उसे भूल जाइए, मैं उसको गिनना नहीं चाहती।  पिछले बार की अपेक्षा इस बार अच्छा काम होना चाहिए कोई भी कार्यकर्ताओं को परेशान नहीं करेगा, आप सभी से अनुरोध है नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे। करकोटी निवासी युवक अमित कुशवाहा को झिलमिली थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट कर हाथ तोडऩे के मामले में उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इस दौरान राजीव प्रताप सिंह,रामु गोस्वामी,शीतल गुप्ता,सुनील साहू,रमाशंकर यादव,लालचन्द शर्मा,शान्तनु गोयल, राकेश पाठक,अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे,विराट प्रताप सिंह,कुमरेश दुबे,आयुष अग्रवाल,अभय गुप्ता,रूपेंद्र कुशवाहा,अभिषेक गुप्ता,अखंड सिंह,नेहा तिवारी,सत्या दुबे,नीलू गुप्ता,गनपत पाटिल,राजेन्द्र,उजाला ठाकुर,प्रशांत अग्रवाल, जनपद सीईओ विनय गुप्ता,तहसीलदार समीर शर्मा,सीडीपीओ इमरान अख्तर,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विजय एक्का,सचिव आनन्द सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा व भाजयुमो  कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट