सूरजपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची झिरमिट्टी
27-Dec-2023 8:01 PM
 विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची झिरमिट्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,27 दिसंंबर। उदयपुर मंडल के ग्राम झिरमिट्टी में  विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह,संतोष गुप्ता,राधेश्याम ठाकुर,सौरभ अग्रवाल,राहुल अग्रवाल,दीपक सिंघल,कल्पना बडोरिया,अंजना गुप्ता,जनपद पंचायत अध्यक्ष शेखर सिंह देव,प्रमिला पोर्ते, दलेश्वर यादव रहे।

कार्यक्रम में सीईओ गुप्ता ने सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को  जानकारी दी। अनिल सिंह ने सभी ग्रामीणों को शासन के योजनाओं का लाभ उठाने के साथ कर्मचारी और अधिकारियों से अपील की कि सही तरीके से योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए।

सौरभ अग्रवाल द्वारा सभी योजनाओं को हर घर पहुंचने की अपील की, साथ ही गांव के सभी वर्ग के लोगों को हर मुमकिन सहायता पहुंचने को बात कही एवं जो लोग शिविर में न पहुंच पाए, वो जनपद में जाकर योजनाओं में पंजीकरण करें। स्थानीय बच्चों एवं  कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सभी का पुरस्कार देक र सम्मान भी किया गया । कार्यक्रम में ग्राम उदयपुर सरपंच एवं झिरमिट्टी सरपंच रामू अग्रवाल,अभिषेक सिंघल,मान साय रजवाड़े,लवकेश रजवाड़े, समीर एवं उदयपुर जनपद के अधिकारी एवं  कर्मचारी के साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट