सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 25 दिसंंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा उदयपुर विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में पहुंच रही है। केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ में लगे उन्नत तकनीक के डिजिटल उपकरणों के माध्यम से बताया जा रहा है।
रथ के आगमन पर गांव के डंडा, करमा एवं शैला नृत्य दल के लोगों ने आत्मीयता से स्वागत किया, गांव के विद्यालय में पढऩे वाले छात्र छात्राओं ने भी अपनी प्रस्तुति दी है। विगत दो दिनों में घाटबर्रा, साल्ही, सलबा और गुमगा में उज्जवला योजना, उद्यानिकी, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, आधार अपडेट, केवायसी अपडेट, अटल पेंशन योजना इत्यादि के एक हजार से अधिक हितग्राहियों को इसका लाभ दिलवाया गया।
हजारों की संख्या में उपस्थित हुये ग्रामीणों ने अपनी सफलता की कहानी भी सुनाई । उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद सदस्य रैमुनिया करियाम, सरपंच जय नंदन सिंह, विजय कोर्राम, ग्राम सभी अध्यक्ष मदन सिंह, सतीष अग्रवाल, अपर कलेक्टर अमृत लाल धु्रव, एसडीएम भागीरथी खण्डे, तहसीलदार चन्द्रषीला जायसवाल, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी हेम प्रकाष साहू, संतोश कंवर, सुनील मिश्रा, सुनील मिश्रा, व्ही. के. चौहान, रोशन गुप्ता सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित है।
करमा नृत्य प्रस्तुती देने वालों में नोहर साय, शिवमंगल, बन्नू दास, तुलेश्वर, फली बाई, उमेश्वर, बंधानो, धनेसरी, तीरथ, सबीना, अमृता, रूप सिंह, सोहन जंगली राम कुंती शामिल रहे।


