सूरजपुर
बारिश ने बढ़ाई ठंड, चौक-चौराहों पर नहीं है अलाव की व्यवस्था
06-Dec-2023 7:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 दिसंबर। रामानुजगंज में बुधवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर यहां देखने को मिल रहा है। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है। तेज हवाओं के साथ ही झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है,ठंड से राहत पाने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं।
रामानुजगंज नगर पंचायत के तरफ से चौक-चौराहों पर फिलहाल अलाव की कोई व्यवस्था नहीं किया गया है,जिससे लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। नगर के प्रमुख चौक-चौराहों,बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के आसपास अलाव की व्यवस्था करने की जरूरत है,लेकिन नगर पंचायत निष्क्रिय नजर आ रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


