सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 6 दिसंबर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश अयोध्या से बुधवार को दोपहर में पहुंचा, जिसका स्वागत नगरवासियों ने बाजे-गाजे के साथ किया एवं नगर भ्रमण करते हुए राममंदिर में स्थापित किया, जिसे अगले दिनों से अन्य गांवों में भेज जाएगा।
ज्ञात हो कि अयोध्या में निर्माण हो रहे भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना सुनिश्चित हुआ है। इसी तारतम्य में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हेतु अक्षत कलश पूरे देश में घुमाया जा रहा है। इसी दौरान आज नगर में अक्षत कलश का आगमन हुआ, जिसका स्वागत बाजे-गाजे के साथ नगरवासियों के द्वारा पावर हाउस हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना से प्रारंभ कर के नगर भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर, मां महामाया मंदिर से होते हुए श्री राम मंदिर में अक्षत कलश स्थापित किया गया जिसे अगले दिन से अन्य गांवों में भेज जाएगा।


